
भारत रत्न डॉ. बी आर आंबेडकर का 62वा महापरिनिर्वाण दिवस अभिवादन कार्यक्रम
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Dec 06, 2018
- 952 views
रामसमुझ यादव की रिपोर्ट
मुंबई ।। भांडुप मे भारत रत्न डॉ. बी आर आंबेडकर का 62वें महापरिनिर्वाण दिवस अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
बुधवार शाम 7.00 बजे से डाँ बाबा साहेब आंबेडकर शांति पद यात्रा निकाली गई। इसमें भांडुप मे सभी आंबेडकर कार्यकर्ता और भारिप बहुजन महासंघ के सभी माननिय पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वह यात्रा हनुमान नगर से होते हुये ,जमिल नगर के तरह जाकर , महाराष्ट्र नगर आकर मिलते हुये मंगतराम पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई। इस यात्रा मे भीम कार्यकर्ता का सैलाब दिख रहा था जहाँ देखो वहाँ सिर्फ नीला कलर झंडा दिखाई दे रहा था। यहाँ पर पोलिसी प्रसासन ने भी अपने जिम्मेदारी काबिले तारीफ़ निभाई ।
रिपोर्टर