सर्पदंश के चलते युवक की गई जान
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 28, 2024
- 51 views
बरसठी : बरसठी थाना अंतर्गत आनेवाले परियत गांव में रात सोते समय युवक की सर्प ने काट लिया जिससे युवक की मौत हो गयी इस घटना से परिसर में गम का वातावरण फैला हुआ है ।
बरसठी के परियत गाँव निवासी राजकुमार रामलखन मौर्या (29) बीती रात अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे की रात लगभग 2:00 बजे उसे सर्प ने काट लिया, जैसे ही इसकी जानकारी उसकी पत्नी को लगी उसने तत्काल घर के अन्य सदस्यों को बुलाया । परिजन उसे लेकर अस्पताल जाने लगे, लेकिन रास्ते मे ही राजकुमार की मौत हो गयी । राजकुमार मूल रूप से सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव का रहने वाला था मगर वह बचपन से ही अपने मामा के घर पर रहने लगा जिसके कारण उसका कागजीय प्रमाण पत्रों में परियत ही मूल निवास स्थान हो गया था। राजकुमार की शादी अभी 6 वर्ष पूर्व रोशनी देवी से हुई थी जिससे 4 वर्ष का बेटा और अभी 20 दिन पहले एक बेटी हुई है । इस घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। वही पुलिस परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए युवक का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव कब्जे में लेली है। जिससे सरकार सर्प दंश पर सहयोग राशि परिवार को दे सके।
रिपोर्टर