बीजेपी के जिला मंत्री प्रीतम शुक्ला ने वरिष्ठ शिक्षकों का किया सम्मान

रिपोर्टर रिंकू गुप्ता

वाराणसी । शिक्षक दिवस पर वाराणसी जिले के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के गोराई में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में जिला मंत्री _श्री प्रीतम शुक्ला ने देयीपुर संकुल के वरिष्ठ शिक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक _श्री लक्ष्मी शंकर सिंह ,  श्री विंध्य वाशिनी शुक्ला, पूर्व प्रधानाध्यापक _श्री संतोषी राम शर्मा  और विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तथा प्रबंधक_ श्री राजेश कुमार शर्मा को पुष्पों का हार पहना कर अंगवस्त्र प्रदान  कर  सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा ने माननीय प्रीतम शुक्ला को पुष्पों का हार और अंग वस्त्र भेट किया। 

प्रीतम शुक्ला ने कहां की वर्ष में एक दिन , आज के दिन हम अपने गुरुजनों शिक्षकों का सम्मान कर आशीष अवस्य लेना चाहिए जिससे हमारे जीवन मे सदमार्ग पर चलने की शक्ति मिलती रहे, और संस्कारित समाज का स्थापना हो सके।

विद्यालय के प्रबंधक व वित्त विहीन प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल एकता संघ भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है की हमारे बीच में हमारे गुरु जी का आज विद्यालय के प्रांगण में कदम पड़े हैं उससे हम सभी विद्यालय परिवार कृतार्थ हुवे,वह अवस्था याद आने लगा ,बचपन में जब बालक को कोरे कागज पर लिखने का ढंग ,तरीका सिखाते हैं , गुरु जन को सादर प्रणाम । हम कह सकते हैं कि जिस तरह से रामायण में सुंदरकांड का महत्व होता है इस तरह से हर व्यक्ति के जीवन में किशोरावस्था और विद्यालय में बीते हुए पल जिसमें केवल हमें उन छोटी सी जिम्मेदारियां को लेकर और भविष्य को मैं कुछ बनने की ललक को लेकर अपने मस्तिष्क में उधेड़बीन और अपनी ही मस्ती में खोए रहते हैं।

साथ ही हम उस महान पुरुष डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हैं । उनके सद विचारों से उनके जन्म दिन 5 सितंबर को पूरे भारत वर्ष में आज के दिन हर्षोल्लास के साथ  शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट