रोहतास की नई डीएम उदिता सिंह
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 08, 2024
- 2212 views
रोहतास ।रोहतास डीएम नवीन कुमार का तबादला राज्य परिवहन आयुक्त के पद हुआ है। जबकि 2014 बैच की आईएएस अधिकारी डीएम उदिता सिंह को रोहतास का नया डीएम बनाया गया है।नयी डीएम उदिता सिंह बताती हैं कि वे मूल रूप से बिहार के बांका जिले से हैं। मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं। पिता सरकारी सेवा में और माता जी गृहिणी हैं। बचपन से ही पढ़ाई की ओर झुकाव था। बचपन से काफी मेधावी रही हैं। गणित व साइंस विषय उनके प्रिय थे। अच्छे अंकों से बारहवीं करने के बाद पढ़ने के लिए कोटा गईं। आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की। इसके बाद सिविल सेवा की ओर झुकाव हुआ। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। दूसरे ही प्रयास में न केवल सफलता मिली बल्कि 46 वां रैंक हासिल हुआ। अपना अधिकाधिक योगदान के लिए बिहार कैडर चुना तैयारी करने से लेकर सफलता तक साथ रहे कई साथियों ने बिहार के प्रति नकारात्मक व डरावनी तस्वीर दिखाई पर वे पहले से ही हर हाल में बिहार कैडर चुनने के प्रति संकल्पित थीं। उन्होंने च्वाइस में बिहार ही भरा। इसके पीछे मिट्टी का मोल चुकाना उद्देश्य है। आईआईटी दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी ।उस दौरान उनके मैकेनिकल स्ट्रीम में उनके अलावा सिर्फ दो लड़कियां ही थीं। उदिता सिंह के आईएएस पति शशांक शुभंकर नालंदा के जिलाधिकारी हैं।पिता का नाम उदय सिंह है । उनके पिता उदय सिंह इंजीनियर हैं जबकि माताजी गृहिणी हैं। उदिता सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई दसवीं तक की पढ़ाई पटना डीपीएस यानि दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से की। इसके बाद इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए वो राजस्थान के कोटा चली गईं। कोटा से ही उन्होंने इंटर की पढाई पूरी की। इंटरमीडिएट करने के बाद उदिता सिंह का चयन आईआईटी में हो गया । इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की। वे इंटर में 88 प्रतिशत के साथ प्रथम आयी थी। वो मैट्रिक 2004 में तथा इंटर 2006 में किया। इसके बाद वह आईआईटी किया। और फिर इनका मन सिविल सेवा की तैयारी करने का किया और वह आज इस मुकाम पर खड़ी है। उदिता सिंह ने शादी साल 2017 में अपने बैचमेट आईएएस अधिकारी शशांक शुभंकर से शादी की । उदिता सिंह के आईएएस पति के बारे में बताती है।
शशांक शुभंकर भी वर्ष 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं । शशांक शुभंकर मूलत झारखंड के रहने वाले हैं। उनके दादाजी और पिताजी भी अधिकारी रह चुके हैं । शशांक शुभंकर ने शुरुआती पढ़ाई रांची के डीएवी पब्लिक स्कूल से की है । छठी कक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर हुए साइंस ओलिंपियाड में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था। वे 10वीं और 12वीं मे बैच टॉपर भी रहे। वीआईटी, वेल्लोर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया । वे आरा के डीडीसी और समस्तीपुर के डीएम रह चुके हैं। उदिता सिंह और शशांक शुभंकर एक ऐसी जोड़ी हैं जो समाज के लिए प्रेरणा हैं।लाख व्यस्ताओं के बीच ये जोड़ी प्रशासनिक महकमे में हैप्ली मैरेड कपल के तौर पर जानी जाती है। दोनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसलिए जो रिश्ते का पुल बनाया है जो बहुत ही मजबूत और अटूट है। कुछ दिन पहले ही दोनों ने शादी की 7वी वर्षगाठ मनाया है।
रिपोर्टर