नेमप्लेट पूछने पर मारा था थप्पड़, सिपाही लाइन हाजिर
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 09, 2024
- 139 views
Riporte_Rinku gupta
जौनपुर : जगदीशपुर के सुरेरी में जमीन विवाद होने पर बुलाए गई पीआरवी टीम के सिपाही ने वर्दी पर नेमप्लेट नहीं होने का कारण पूछने पर युवक को पीट दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीते मंगलवार को बृजेश मिश्रा और पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मौके पर पहुंची 112 की पीआरवी टीम के सिपाही पर बृजेश मिश्र के साथ मारपीट और अभद्रता करने का आरोप है। परिवार के लोग द्वारा जब पीआरवी के सिपाहियों से वर्दी पर नेम प्लेट नहीं होने के बारे में पूछा तो पुलिस कर्मियों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया। वे युवक समेत बृजेश मिश्रा को गाली गलौच करते हुए पीटने लगे। जब पीड़ितों ने घर में भाग कर जान बचानी चाही तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें घर में भी दौड़ाकर मार पीटा। महिलाओं से अभद्रता की। वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मंगलवार को ही पीड़ित ने सुरेरी पुलिस को दे दी गई थी। इस बाबत डॉयल 112 के प्रभारी अधिकारी व सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों को एसपी के निर्देश पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
रिपोर्टर