आठ पदकों से दर्ज की जिला खेल प्रतियोगिता में अपनी जगह

रोहतास । सासाराम जिला मुख्यालय स्थित न्यू स्टेडियम, फजलगंज में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के छात्र-छात्राओं के बीच नारायण वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 पदकों के साथ मेधा सूची में अपनी जगह पक्की कर ली। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का व्यापक पैमाने पर आयोजन किया गया था ।जिसमें 300 स्कूलों के 5700 बच्चों ने भाग लिया। 18 विभिन्न स्पर्धाओं (एथलेटिक्स, कबड्डी, फ़ुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, ताइक्वांडो, क्रिकेट चयन ट्रायल, रग्बी, हॉकी, वुशु, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कुश्ती, और शतरंज) के तीन आयु वर्ग (अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19) के इस आयोजन में नारायण वर्ल्ड स्कूल के अंशु (कक्षा - 9), शुभम (कक्षा - 8) और अजहर (कक्षा - 5) ने क्रमशः बाकसिंग, ताइक्वांडो तथा बाकसिंग में स्वर्ण जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। 4 रजत पदक विजेताओं में कक्षा 8वीं की खुशी, शैलजा राज, राधा कुमारी तथा कक्षा 5वीं के शुभम ने क्रमशः बाकसिंग, ताइक्वांडो तथा बाकसिंग में यह मुकाम हासिल किया है। वहीं कक्षा 8वीं की रीतिका कुमारी ने ताइक्वांडो में कांस्य जीतकर अपनी प्रतीभा का प्रर्दशन किया। क्रिकेट और‌ बास्केटबॉल के लिए विद्यालय के 8 खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयन से विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय की निदेशक मैडम मौनिका सिंह ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर बच्चे तथा उनके कोच को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और उन्हें आश्वस्त किया की खिलाड़ियों की प्रतिभा को उचित मंच प्रदान करने का उनका प्रयास जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट