बबूरीगाव बाजार में कीचड़युक्त गड्ढे में गिरा नशेड़ी हुई मौत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Sep 20, 2024
- 121 views
बरसठी । बरसठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबुरी गांव बाजार में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति की रात्रि सड़क के किनारे बने कीचड़युक्त गड्ढे में गिरने से मौत हो गई बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
विदित हो कि महुआरी जंगल बस्तीगांव निवासी सुभाषगौतम (४०) गुरुवार देर शाम को बाजार में आया और उसने बहुत शराब का सेवन किया नशे में धुत होने के बाद वह लड़खड़ाता हुआ घर की तरफ निकल पड़ा । कुछ दूर जाने के पश्चात सड़क के किनारे बने गड्ढे के पास सुभाष पहुचा जो कि कीचड़ से भरा हुआ था । सुभाष उसी कीचड़ युक्त गड्ढे में गिर गया वह खुद को गड्ढे से बाहर निकाल नही पाया और उसकी मौत हो गयी । शुक्रवार को सुबह गड्ढे में मृत पड़े व्यक्ति का शव देख लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी । वही का स्थानिक होने के कारण मृतक सुभाष के परिजनों को लोग जानते थे तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी । सुभाष के परिजन घटना स्थल पर पहुच उसके शव को वहां से निकाल कर घर ले गए । इसकी सूचना बरसठी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह को दी गयी वे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने बताया कि मृतक सुभाष गांव में मजदूरी करता था फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारा मामला और स्पष्ट हो जाएगा ।
रिपोर्टर