कलेक्‍टर ने शिक्षा विभाग के 25 अधिकारियों को दिए कारण बताओ नोटिस

कर्मचारियों का समयमान वेतनमान/महंगाई एरियर भुगतान नहीं होने का मामला


राजगढ । शिक्षा विभाग में अधीनस्‍थ कर्मचारियों के समयमान/क्रमोन्‍नति वेतनमान एरियर एवं महंगाई भत्‍ता भुगतान के प्रकरणों का निराकरण नहीं जाने अथवा अधिक समय तक ऐसे मामले लंबित रखे जाने पर कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा 25 जिम्‍मेदार अधिकारियों/ कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।

जिन अधिकारियों को उक्‍त नोटिस दिए गए हैं उनमें शाकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय खुजनेर के प्रभारी प्राचार्य श्री मनोहर जायसवाल, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय राजगढ़ की प्राचार्य श्रीम‍ती हेमलता हाड़ा, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय करेड़ी की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सीमा उपाध्‍याय, सीएम राईज स्‍कूल ब्‍यावरा के उपप्राचार्य श्री सज्‍जनसिंह यादव, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्यमिक विद्यालय ब्‍यावरा के प्रभारी प्राचार्य श्री नाथूसिंह सिकरवार, शासकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय तलेन के प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक कुमार पाटीदार, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय तलेन के प्रभारी प्राचार्य श्री गोपाल यादव, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय झाड़ला के प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक कुमार जाटव, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ की प्राचार्य श्रीमती अरूणा पाठक, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय मण्‍डावर के प्रभारी प्राचार्य श्री रमाकांत पाठक, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय अमलार के प्रभारी प्राचार्य श्री शत्रुंजय श्रीवास्‍तव, शासकीय हाईस्‍कूल पीलूखेडी के प्राचार्य महेश कुमार शर्मा, शासकीय हाईस्‍कूल आंदलहेड़ा की प्राचार्य श्रीमती अनीता श्रीवास्‍तव,  शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय जामोन्‍या गोपचौहान की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा उपाध्‍याय, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय सारंगपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश कुमार गुप्‍ता, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय गुलावता के प्रभारी प्राचार्य श्री रमेशचन्‍द्र नागर, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पचोर की प्राचार्य श्रीमती मंजू गुप्‍ता, शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय जीरापुर के प्राचार्य श्री विनोद कुमार चौधरी, शासकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय छापीहेड़ा के प्रभारी प्राचार्य श्री रामबाबू दांगी, विकासखण्‍ड शिक्षा कार्यालय राजगढ़ के लेखापाल श्री मांगीलाल शर्मा, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय सुठालिया के सहायक ग्रेड-03 श्री ब्रजेश  वर्मा, सीएम राईज स्‍कूल ब्‍यावरा के लेखापाल श्री रमेश कुमार पंवार, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय ब्‍यावरा के सहायक ग्रेड-02 श्री राजेश साहू, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय सारंगपुर के सहायक ग्रेड-02 श्री राजेन्‍द्र कुमार जाटव, विकासखण्‍ड शिक्षा कार्यालय जीरापुर के सहायक ग्रेड-02 श्री रजनीश भटट, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय छापीहेड़ा के सहायक ग्रेड-02 श्री चतुर्भुज मालवीय शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट