दशहरा पर्व को ले थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारीयों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 

कैमूर- दुर्गा पूजा व दशहरा मेला को लेकर दुर्गावती थाना परिसर में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई। बैठक में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। साथ हीं डायल 112 की पुलिस भी विभिन्न सड़कों तथा चौक चौराहों पर गस्त करती रहेगी। वहीं पर्व के दौरान खलल डालने वाले शरारती तत्वों पर पैनी नज़र बनी रहेगी। थाने में QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) का भी गठन किया गया है जिसमें 8 पुलिस बल चार मोटरसाइकिल से क्षेत्र में गस्त कर नजरे बनाए रखेंगे। साथ हीं आम लोगों से अपील की गई कि आपसी भाई चारे को अपनाते हुए दुर्गा पूजा पर्व को मनाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट