चांदी के आभूषणों के लिए वृद्ध महिला का अपहरण कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने चाँदी के आभुषणो के लिये वृध्द महिला का अपहरण कर महिला की हत्या कर घटना को दिया अंजाम

 

राजगढ़ । दिनांक 08.11.24 को सूचनाकर्ता कोमल पिता बालाबगस दांगी उम्र 40 साल निवासी ग्राम लसूडली महाराजा मो.नं.9329886230 ने हमराह अपने परिवार के भाई ओमप्रकाश दांगी के हाजिर थाना आकर सूचना दिया कि मेरे घर पर मेरी माँ जानी बाई और हम दो भाई और दोनो की पत्निया व हमारे लड़के रहते हैं आज दोपहर करीबन 12 बजे की बात है मेरे गाँव मे नुक्ता का कार्यक्राम होने से मैं और मेरे घर के सभी सदस्य कार्यक्राम मे आये थे घर पर मेरी माँ जानी बाई और बहू गीता बाई दोनो थे करीब दो बजे मैं अपने घर पर पहुँचा तो बहू गीता बाई ने बताया कि अम्मा से मिलने कोई व्यक्ति आया था जिसे मैं नही पहचानती किन्तु शायद अम्मा पहचानती है अम्मा ने अपने कपड़े बदले और उस व्यक्ति के साथ बिना कुछ बताये चली गई है जो अभी तक घर पर नही आई फिर हमने माँ जानी बाई को गाँव मे आसपास व रिस्तेदारो मे सब जगह फोन कर तलाश किया किन्तु माँ का कोई पता नही चला माँ बिना बताये कहीं चली गई है हमे शंका है कि माँ जानी बाई को वह अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया है मेरी माँ जानी बाई का हुलिया कद 05 फिट 04 इंच,रंग गेहुँआ,बाल सफेद,पैरो मे चाँदी के कड़े आँवले पहन रखे हैं,शरीर पर हरे रंग का लुगड़ा सफेद ब्लाउज और नीले रगं का घाघरा पहने है सौ सूचना देता हूँ कार्यवाही की जावे। कि रिपोर्ट पर थाना मलावर मे अपराध क्रमांक 151/24 धारा 140(3) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- थाना मलावर क्षेत्र में हुई वृध्द महिला के अपहरण की गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आदित्य मिश्रा, द्वारा तत्काल विशेष टीम का गठन किया गया एवं स्वंय मानीटरिग कर टीम को निर्देशित किया गया । टीम द्वारा घटना के समय अज्ञात आऱोपी द्वारा वृध्द महिला के परिचित संतोष की बेटी के ग्राम पडोनिया से ग्राम बापचा आने के उपलक्ष्य मे देव बडली मंदिर  पर चल रहे भंडारे मे ले जाने की जो बातचीत वृध्द महिला से उसकी बहु के सामने की थी उक्त पहलु पर विशेष महत्व देकर ग्राम बापचा व ग्राम पडोनिया मे पतारसी की गई । व देव बडली जंगल मे महिला के परिवारजन के साथ सुक्ष्मता से सर्चिग करने पर वृध्द महिला का शव मिला जिसे परिवारजनो ने अपहत वृध्द महिला जानीबाई का शव होना पाया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया । फारेसिक, सायबर एवं डाग स्काउड की टीम ने मौके पर पहुचकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की एवं अनुसंधान मे महत्वपुर्ण साक्ष्यो को एकत्रित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ, श्री अलोक शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिहगढ श्री उपेन्द्र सिह भाटी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ श्री दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व मे कानून व्यवस्था एवं अपराध विवेचना हेतु थाना प्रभारी मलावर राहुल रघुवंशी, थाना प्रभारी नरसिंहगढ निरीक्षक श्री शिवराज सिंह चौहान, सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे की पृथक-पृथक विशेष टीमे तैयार की गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं उक्त घटना मे संलिप्त आरोपियो की तलाश एवं गिरफतारी हेतु  तत्काल टीमें रवाना की गई।

दौराने विवेचना विभिन्न टीमो द्वारा आसपास के  सीसीटीव्ही कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया। घटना से संबधित वृध्द महिला की बहु द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अज्ञात आऱोपी का स्केच आर्टिस्ट से तैयार कराया गया । बाद अज्ञात आऱोपी के स्केच के आधार पर आऱोपी की तलाश की गई मुखबिर सुचना पर संदेही को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ कि गई जिसने बताया की मृतिका जानीबाई की बहन पारीबाई संदेही के घर के सामने रहती है जिस कारण संदेही को जानीबाई के परिवार की जानकारी थी । बाद संदेही ने पुछताछ पर चाँदी के आभुषणो के लिये वृध्द महिला का अपहरण कर देव बडली के जंगल ले गया व चाँदी के आभुषण लुटने लगा वृध्द महिला जानीबाई के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ पत्थर से मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर चादी के आभुषण लुटकर तत्काल ही ब्यावरा पहुचकर सुनार निवासी ब्यावरा को 17000 रुपये मे बेचना बताया व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकल व नगदी 17000 रुपये को घर मे छुपाना बताया । 

महत्वपूर्ण भूमिका :- संपूर्ण कार्यवाही एवं आरोपियो को गिरफतार करने मे थाना प्रभारी मलावर उनि राहुल रघुवंशी व टीम उनि टीपी मेहरा ,सउनि गुलाबचन्द धाकड , सउनि समीर खान ,सउनि जगदीश सेन ,प्रआऱ संजय भार्गव ,प्रआऱ विनोद ,प्रआऱ देवीसिह , आर दीपक ,आऱ लोकेश, आऱ विशाल ,आऱ महावीर ,आर संजय ,आऱ मंजीत ,मआऱ अंजली , थाना प्रभारी नरसिहगढ निरीक्षक श्री शिवराज सिंह चौहान व टीम उनि जगदीश गोयल प्रआर दीपक यादव, , सायबर सेल प्रभारी उनि श्री जितेन्द्र अजनारे व टीम सउनि शादाब खान प्रआर 42  कुलदीप कुम्भकार,आऱ सुमित ,आऱ अशोक राहोरिया  का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट