वाहन चोर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया


रोहतास ।जिला मुख्यालय सासाराम में नगर थाना क्षेत्र के वाहनों पर मोबिल गिराकर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को सासाराम नगर थाना की पुलिस ने  गिरफ्तार किया हैं।


बीते कुछ महिनों से सासाराम में चार पहिया वाहनों पर मोबिल फेंक कर गाड़ी के बालक एवं उसपर बैठे व्यक्ति को बाहन से मोबिल चुने निकलने की बात बोलकर वाहनों पर रखा बैग/सामान की चोरी की जा रही थी, जिसपर पुलिस सतत निगरानी रख रही थी। इसी बीच दिनांक 23.11.24 को फिरोजाबाद के रहने वाले आदित्य प्रकाश व्यवसाय करने के लिए अपने साथी के साथ वाहन से आये थे और स्टेशन से करीब 50 मौटर आगे बढ़ने पर एक करीब 15 वर्ष के लड़के के द्वारा वाहन से मोबील चुने की बात मोला गया, जिरो सत्यापन के लिए वाहन चालक और वाहन पर बैठे व्यक्ति जैसे ही वाहन से उतर कर इंजन का बोनेट उठाकर देखने लगे कि उसी दौरान वाहन पर रखा बैग जिसमें 10000/- रूपया एवं अन्य सामान था. लेकर भाग गये, जिसकी सूचना आदित्य प्रकाश के द्वारा सासाराम नगर थाना को दी गयी, जिसपर सुसंगत धाराओं के अतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम के निर्देश पर पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सासाराम नगर राजीव रजन राय, टी०ओ०पी०-01 प्रगारी पु०अ०नि० रविरजन गुप्ता, टी०ओ०पी०-02 प्रभारी पु०ज०नि० रामवृक्ष कुमार, पु०अ०नि० चौधरी अरूण आलोक एवं सशस्त्र बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर पूछताछ किया गया तो दोनों के द्वारा अपनी सलिप्ता को स्वीकार करते हुए इस गिरोह में अन्य लोगों को शामिल होने की बात बतायी गयी है, जिसका सत्यापन कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट