चोरी के समान के साथ गोली मारने वाला जेल


रोहतास ।सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार के नेतृत्व की गई कार्रवाई में 24 घंटा के अंदर चोरी गई टैक्टर ट्राली बरामद करते हुए गोली मारने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना शिवसागर तथा चेनारी थाना क्षेत्र की बताई गई है।

सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि पहली घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय की है।

जहां उमेश सिंह के ट्रॉली सहित ट्रैक्टर कुछ चोरों ने चुरा लिया था।

 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना अंतर्गत भुईयां गांव से चोरी के ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया है।जबकि मामले में शामिल चोरों को पुलिस ने पहचान कर लिया है जिसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है ।

  दूसरी घटना चेनारी थाना इलाके की पांडेडिह की बताई गई है।

जहां पारिवारिक आपसी विवाद में गणेश कुमार को दूसरे पक्ष ने गोली मार दिया था ।

फिलहाल घायल का इलाज जारी है।

 इस मामले में आरोपी शिव शंकर चंद्रवंशी को पुलिस ने देसी काटा जिंदा कारतूस तथा खोखा के साथ गिरफ्तार किया है।

 पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट