लावारिस हालत में अबोध बच्ची रेलवे स्टेशन से मिली



रोहतास ।ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत नवजात शिशु (10 दिन 01.12.24 को रात्रि में  सासाराम स्टेशन के पश्चिम आरा ब्रिज के नीचे एक नवजात शिशु (10 दिन का) रेलवे ट्रैक के पास पड़ी हुई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ़ सासाराम के उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ स उ नि  एस के पांडे तथा प्रधान आरक्षी शशि कुमार आरपीएफ़ सासाराम तथा जीआरपी सासाराम के सउनि विजय कुमार सिंह, आरक्षी साक्षर सहजाद आलम ,महिला सिपाही सुप्रभा कुमारी सभी आरपीएफ़ निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार एवम जीआरपी निरीक्षक  विक्रान्त सिंह के साथ मौके पर पहुंचे जहां पाया कि एक नवजात शिशु बच्ची लगभग 10-12 दिन का कपड़े में लपेटे हुए आरा ब्रिज के पास डीएफसीसी लाइन के पास में सुला रखा था। जिसको स्थानीय पुलिस 112 के सहयोग से तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सदर अस्पताल सासाराम के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई में भर्ती करवाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर विवेक कुमार प्रभात द्वारा बच्ची को स्वस्थ बताया गया। मौके पर ही चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम  को सूचना देते हुए बुलाया गया जहां वर्कर रंजू कुमारी सदर अस्पताल पहुंची। जिनको उक्त नवजात बच्ची की देखभाल करने हेतु  सुपूर्द किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट