
पार्किंग विवाद ने लिया हिंसक मोड़ परप्रांतीय युवक पर जानलेवा हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2024
- 545 views
भिवंडी। भिवंडी के कामतघर इलाके में पार्किंग को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया, जब दो आरोपियों ने एक परप्रांतीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को मैत्री आइकॉन बिल्डिंग में रहने वाले अमितोष पंडित ने अपनी दोपहिया वाहन सोसायटी की निर्धारित पार्किंग में खड़ी की थी। उसी बिल्डिंग में रहने वाले संकेत चिलकेवार ने सोसायटी के एक कार्यक्रम के चलते वाहन को वहां से हटाकर सड़क पर खड़ा कर दिया। जब अमितोष ने फोन पर इसका कारण पूछा, तो संकेत और उसके साथी युवराज गिलबिले ने उसे गालियां दीं।
अमितोष विवाद को बढ़ाने के बजाय अपने धामणकर नाका स्थित ऑफिस चला गया। लेकिन संकेत और युवराज ने मामला यहीं खत्म नहीं किया। उन्होंने पहले अमितोष के घर जाकर उसका ऑफिस का पता निकाला और फिर वहां पहुंचकर गाली-गलौज की। इसके बाद संकेत ने सड़क पर पड़े पत्थर से अमितोष पर हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे और आंख पर गंभीर चोटें आईं। जब अमितोष ने बचाव की कोशिश की, तो युवराज ने उसे मुक्कों से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपियों के राजनीतिक समर्थकों ने पुलिस पर दबाव बनाकर मामला दर्ज करने में देरी कराई। शिकायतकर्ता को धमकाया गया कि वह मामला वापस ले ले, अन्यथा उसके व्यवसाय को बंद करवा दिया जाएगा। इसके बावजूद, अमितोष ने हार नहीं मानी। उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट पुलिस में जमा करवाई और कार्रवाई की मांग की आखिरकार, 2 दिसंबर को नारपोली पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं 118(1), 115(2), 352, 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एपीआई होलकर कर रहे हैं। हालांकि, यह घटना भिवंडी में कानून व्यवस्था और राजनीतिक हस्तक्षेप पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
रिपोर्टर