कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई

तलेन । शुक्रवार को नगर  तलेन मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर  कांग्रेसियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई इस मौके पर ठाकुर प्रसाद जी पालीवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष शफीक पठान दिनेश जी यादव रईस आग़ा मनोज वकील भागीरथ बांधेवाल नईम अंसारी कमल हासन यादव महफूज़ पठान प्रेम मालवीय चंदर मालवीय देवकरण जाधव जयराम अहिरवार गोपाल मालवीय मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट