मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की मॉनीटरिंग के लिए 64 अधिकारी तैनात
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 11, 2024
- 8 views
राजगढ । भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर, 2024 से 26 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा उक्त अभियान की मॉनीटरिंग हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कलस्टरों में एवं नगरीय निकायों हेतु अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारी इस प्रकार हैं :-
जनपद पंचायत ब्यावरा के क्लस्टर बिसोनिया एवं लखनवास में अधीक्षण यंत्री मोहनपुरा डेम श्री गोविन्द्र प्रसाद सिलावट, क्लस्टर मलावर एवं भिलवाडिया में अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल श्री सुनील खरे, क्लस्टर पहाडगढ एवं बोरदा में महा प्रबंधक जल निगम श्री एस.के. जैन, क्लस्टर चाठा एवं बरवन में प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आकाश दुबे एवं क्लस्टर बरखेडा में प्रभारी डी.पी.सी. एस.एस.ए. श्री आर.के. यादव रहेंगे।
इसी प्रकार जनपद पंचायत खिलचीपुर के क्लस्टर डाबलीकालन एवं जैतपुराकालन में जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला, क्लस्टर ब्यावराकालन एवं भाटखेडा में परियोजना प्रबंधक कुण्डालिया श्री माल सिंह चौहान, क्लस्टर जैतपुराखुर्द एवं पपडेल में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री जे.के. ठाकुर, क्लस्टर सडिल्याकुआ में वाणिज्यक कर अधिकारी श्री डी.एस. सोलंकी होंगे।
जनपद पंचायत नरसिंहगढ के कल्स्टर चांदबढ एवं गीलाखेडी में प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुठालिया परियोजना श्री भूपेन्द्र सिंह, क्लस्टर मुदलाबरोल एवं बोरखेडी में कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू. धर्मेन्द्र जायसवाल, क्लस्टर भीलखेडी एवं बडोदिया तालाब में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह, क्लस्टर इकलेरा एवं कंडराकोटरी में महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्याम बाबू खरे, क्लस्टर कुकलिया खेडी एवं बैरसिया में उपसंचालक कृषि श्री हरिश मालवीय एवं क्लस्टर चारपुर में प्रभारी श्रम पदाधिकारी मनोज चौहान हैं।
जनपद पंचायत राजगढ के क्लस्टर किला अमरगढ में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सुनीता यादव, क्लस्टर करनवास में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सत्येन्द्र चतुर्वेदी, क्लस्टर कालीपीठ में डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि भारद्वाज, क्लस्टर पीपलोदी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा, क्लस्टर बखेड में प्रभारी सहायक संचालक पिछडा वर्ग श्री अर्जुन मालवीय, क्लस्टर चाटूखेडा में उपसंचालक खेल युवक कल्याण श्रीमती शर्मिला डॉबर, क्लस्टर करेडी में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती निशा जैन, क्लस्टर देवझिरी में सहायक महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती सीमा सोलंकी रहेंगे।
जनपद पंचायत सारंगपुर में क्लस्टर पडाना एवं महू में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मोहनपुरा डेम श्री अशोक दिक्षीत, क्लस्टर उदनखेडी एवं पाडल्या माता में प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एम.एस. कुशवाह, क्लस्टर गुलखेडी एवं संडावता में जिला पिरवहन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य, क्लस्टर सीमरोल एवं बीगदोनीपुरा में आबकारी अधिकारी श्री लखनलाल ठाकुर हैं।
जनपद पंचायत जीरापुर अंतर्गत क्लस्टर झाडमउ में कार्यपालन यंत्री कुण्डालिया डेम श्रीमती सयैदा मिर्जा, क्लस्टर आमलाबे एवं गागोरनी में जीएम पीएमजीएसव्हाय श्री संजय श्रीवास्तव, क्लस्टर परोलिया एवं घोघटपुर में उप संचालक उद्यानिकी श्री बी.एन. शर्मा तथा क्लस्टर रामगढ एवं भण्डावद में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड श्री टी.एस. तिर्की शामिल है।
नगरीय निकायों हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी इस प्रकार है :-
नगरीय निकाय राजगढ-खुजनेर अंतर्गत आयकर अधिकारी श्री बी.एस. मीना, ब्यावरा-सुठालिया अंतर्गत सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री आर.एस. सौलंकी, नरसिंहगढ-कुरावर अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र अधिकारी डॉ. रूपेन्द्र खाण्डवे, बोडा-पचोर अंतर्गत जिला विपणन अधिकारी श्री संजय गीते, तलेन अंतर्गत प्राचार्य आईटीआई एवं कौशल विकास श्री संतोष कुमार, सारंगपुर अंतर्गत प्रभारी सहायक संचालक हथकरघा श्री मकसूद अंसारी, खिलचीपुर अंतर्गत उप संचालक रेशम श्री अशोक सिंह गुरैया, छापीहेडा अंतर्गत प्रौढ शिक्षा श्री के.एन. गुप्ता तथा जीरापुर-माचलपुर अंतर्गत सहायक कृषि विज्ञान केन्द्र अधिकारी डॉ. भगवान कुमरावत शामिल है।
अभियान हेतु सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के मुख्य अधिकारी द्वारा आयोजित कराया गया। सेक्टर हेतु जिला स्तर से नियुक्त प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होगें एवं प्रभारी अधिकारी के पास दो सेक्टर होने की स्थिति में वह अपने किसी अधीनस्थ/खण्ड अधिकारी को दूसरे सेक्टर में उपस्थित होने हेतु पाबंद करेगें।
अभियान अंतर्गत आने वाली समस्त सेवाओं से संबंधित विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ/खण्ड स्तरीय अमले को भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करेगें। प्रशिक्षण उपरांत अभियान से संबंधित सेक्टर अधिकारी, शिविर प्रभारी एवं सम्पर्क दल गांवों एवं नगरीय निकायों के वार्डो का भ्रमण कर हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर पात्रता का परीक्षण करते हुए सुव्यवस्थित रूप से आवेदनों का निराकरण कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हितलाभ दिलाया जाकर पोर्टल पर एन्ट्री करायेगें।
रिपोर्टर