पैक्स अध्यक्ष ने डीएम से जांच की लगाई गुहार


रोहतास। जिला के राजपुर पैक्स के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ कुमार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा करायी गयी प्राथमिकी दर्ज। मामले ने पकड़ा तुल। मामला प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य से है जुडा हुआ। इस संदर्भ में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ कुमार ने जिला पदाधिकारी उदिता सिंह से मिलकर एक आवेदन देकर पूरे प्रकरण की जाँच करने और प्रखंड विकास पदाधिकारी पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। अपने दिये आवेदन में शोभनाथ ने कहा है की राजपुर पैक्स का मतदान 3 दिसम्बर तथा मतगणना 5 दिसम्बर को सम्पन्न हुई, जिसमें दो विजयी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य की जगह दो हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया गया। आवेदन में कहा गया है की कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र कुमार को कुल 293 तथा संगीता देवी को 279 मत प्राप्त हुए। बावजूद इसके प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बिजेंद्र की जगह दशरथ साह तथा संगीता देवी की जगह सुमन देवी को जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया गया, जबकि दशरथ साह को कुल मात्र 150 तथा सुमन देवी को 176 मत ही प्राप्त हुए हैं। शोभनाथ ने अपने दिये आवेदन में प्रखंड विकास पदाधिकारी पर यह आरोप लगाया है कि 5 दिसम्बर को मतगणना सम्पन्न होने के 24 घंटे बाद ही निर्वाचन प्राधिकार के साईट ई-18 पर जीते हुए प्रत्याशी का नाम अपलोड कर देना चाहिए था, जबकि गलत तरीके से हारे हुए प्रत्याशियों के प्रभाव में आकर उन्हें जीत का प्रमाण-पत्र देते हुए 9 दिसम्बर को अपलोड किया गया जो अपने-आप में घोर धांधली का प्रमाण है। आवेदक शोभनाथ ने अपने दिये आवेदन में स्पष्ट कहा है कि मतगणना के बाद बिजेंद्र कुमार तथा संगीता देवी को विजयी होने की लाउडस्पीकर से घोषणा की गयी थी, फिर ऐसा क्या हुआ की निर्वाची पदाधिकारी को गलत कदम उठाना पड़ा? यह एक यक्ष प्रश्न है। आवेदक ने कहा है की सिर्फ मेरी यही गलती थी कि मैंने निर्वाची पदाधिकारी से केवल सच जानना चाहा था कि मेरे ही ऊपर कई गलत आरोप लगाकर राजपुर थाने में उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी। इस घटना की सही-सही जानकारी प्राप्त करने के लिए जब प्रखंड विकास पदाधिकारी के मो0-9031071859 पर इस संवाददाता द्वारा बात करने की कोशिश की गयी, तो मोबाइल ऑफ मिला। शोभनाथ कुमार ने पूरे इस प्रकरण की जाँच कर इसमें संलिप्त दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करने तथा बिजेंद्र कुमार और संगीता देवी को जीत का प्रमाण-पत्र दिलाने का जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है, ताकि लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट