बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत डीएम ने की बात


रोहतास । जिले में"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना अन्तर्गत रामा जैन बालिका +2 उच्च विद्यालय धर्मशाला रोड, सासाराम के छात्राओं के साथ उदिता सिंह, (भा.प्र.से.) जिला पदाधिकारी रोहतास का संवाद कार्यक्रम जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम से पहले सभी छात्राओं को समाहरणालय परिसर अतंर्गत सभी शाखाओं यथा ग्रामिण विकास कार्यालय, जिला लोक शिकायत कार्यालय, वन स्टॉप सेन्टर कार्यालय, जिला पदाधिकारी का कोर्ट कार्यालय इत्यादि का भ्रमण कराया गया और सभी शाखाओं में सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात, सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं से समाहरणालय में संचालित कार्यालयों के भ्रमण के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं के हित में प्रश्नोत्तरी श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परिक्षाओ यथा UPSC, BPSC इत्यादि से संबंधित जानकारी दी गई। इसी क्रम में छात्राओं ने आंशका जाहीर कि अपने स्तर से कठीन परिश्रम के बाद भी हमें प्रतियोगी परिक्षाओं में असफलता का डर सताता रहता है। छात्राओं कि शंका का समाधान करते हुए डीएम ने बताया कि आप सभी एक निश्चित समय-सारणी तैयार करते हुए गहन अध्ययन के साथ इतने अच्छे से तैयारी करें कि आप अपने लक्ष्य से न चुकें, और सफलता आपके कदम चूमें। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सदैव माता-पिता की आज्ञा से जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदया ने यह भी बताया कि शिक्षक आपके पथ प्रर्दशक होते है। अतः उनकी सलाह भी आपके जीवन में उतना ही आवश्यक है जितना माता-पिता की सलाह। वह आपके कौशल संबंधी सभी बातों कि जानकारी गहराई से रखते है। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन से

छात्राएं काफी उत्साहित थीं। सभी छात्राओं ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रसन्नता जाहीर की। इस मौके पर निम्न पदाधिकारी एंव शिक्षक उपस्थित हुएः- जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS, रोहतास।।रवि प्रकाश सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक, WCDC, रोहतास।रामा जैन बालिका +2 उच्च विद्यालय धर्मशाला रोड, सासाराम, के शिक्षक भी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट