
विधवा दिव्यांग सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 06, 2025
- 88 views
रोहतास। जिले के दिनारा।प्रखंड क्षेत्र के बसडीहां टोला रामेश्वर पुर गांव में शिक्षक राधा मोहन चौधरी के सौजन्य से उनकी माता सुमित्रा देवी के तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर वृद्ध दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर दर्जनों वृद्ध , दिव्यांग और विधवा नारियों का सम्मान किया गया ।इस मौके पर शिक्षक राधा मोहन चौधरी ने बताया कि माता सुमित्रा देवी के पुण्य तिथि पर प्रत्येक वर्ष अपने गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में रविवार रामेश्वर पुर गांव में वृद्ध ,विधवा,और विकलांग व्यक्तियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इसमें माता जी के तैल चित्र पर पहले पुष्प अर्पित किया गया उसने बात आगंतुक अतिथियों द्वारा मां गायत्री और माता सुमित्रा देवी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक ज्वाला सिंह,रामजी सिंह,मुखिया पति बुधन साह,पहलवान जी,मनोज जी,ओम प्रकाश तिवारी केला,रमाशंकर दुबे,सहित कई लोगों में अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्ष्मण चौबे ने की तथा संचालन राधामोहन चौधरी ने की ।अंत में धन्यवाद व्यापन राधामोहन चौधरी के पिताजी परशुराम चौधरी ने किया।
रिपोर्टर