मुंडला माऊ में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण , हम यूजीसी बिल का विरोध करते हैं : :करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष ‎




राजगढ़ । ‎राजगढ़ के मुंडला माऊ गांव में रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया।  इसमें 100 से अधिक समाजजनों और नारी शक्ति को तलवारें भेंट की गईं। यह मूर्ति  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मध्य प्रदेश में 1000 मूर्तियां स्थापित करने के संकल्प की 141वीं कड़ी है।‎

‎ इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने  मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आप यूजीसी बिल का विरोध करते हैं। तो हाथ खड़ा कर का समर्थन कीजिए, अगर जो हम सब एक होकर के विरोध करेंगे तो ये बिल सरकार को वापस लेना होगा, जो हमारे समाज को जो हमारे आने वाले युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में डालें, ऐसा कोई भी कानून अब हम लागू नहीं होने देंगे। अब तक हमने एट्रोसिटी एक्ट आरक्षण जैसे काले कानून से बहुत अन्याय सहन कर लिया है और आगे इस अन्याय को सहन नहीं करेंगे।

‎वही पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की वीरगाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में उनकी प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं, ताकि बच्चे अपने पिता से इनके पराक्रम की कहानियां सुन सकें और प्रेरणा लें।

‎इसके साथ है नरसिंहगढ़ पूर्व विधायक महाराजा राज्यवर्धन सिंह ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  सभी समाजों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने राजपूत समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को समाप्त करने की अपील की।

‎ कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण वैदिक मंत्र उत्तचार और विधि विधान से किया गया। कार्यक्रम में  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी और राजपूत समाज के समाजसेवी और युवा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बना संभाग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खींची रावला गजराज सिंह,इस कार्य में सहयोग रहा पूर्व सरपंच बाल सिंह उमठ तूफान सिंह उमठ (तलेन)लोकेंद्र बना उमठ कान्हा बना होकम सिंह उमठ यशपाल सिंह उमठ वीरेंद्र सिंह  उमठ मोहित बना खींची दिलीप सिंह उमठ बजरंग सिंह उमठ (लाल बना) कान्हा उमठ (नेरा) उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट