पूर्व सांसद बीपी सरोज ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कई मार्गों के विस्तार की मांग

जौनपुर। लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के सांसद बी.पी. सरोज ने क्षेत्र की जर्जर व संकरी सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। सांसद ने पत्र के माध्यम से मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों में आवश्यक सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माण को त्वरित कार्य योजना में शामिल कराने की मांग की है।

पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि मछलीशहर क्षेत्र के कई मार्ग अत्यधिक आवागमन वाले हैं, लेकिन सड़कें संकरी होने के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती है। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए इन मार्गों का चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है।

सांसद द्वारा जिन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की मांग की गई है, उनमें निगोह से जरौना मार्ग (6 किमी, बरसठी), निगोह बाजार से रामपुर बाजार संपर्क मार्ग (12 किमी, बरसठी) तथा मछलीशहर से बरईपार संपर्क मार्ग (8 किमी, मछलीशहर) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों के निर्माण व विस्तार का भी प्रस्ताव पत्र में रखा गया है।

सांसद बी.पी. सरोज ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन सड़कों को त्वरित कार्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके और विकास को गति मिले।

सांसद की इस पहल का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि सड़कों के चौड़ीकरण से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी, साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट