कोहरा में बस बेकाबू होकर ई रिक्शा से टकराई, सवारी के दोनों पैर कुचले

लखनऊ - इटौंजा के मामपुर टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह छाए घने कोहरे में निजी बस बेकाबू होकर ई रिक्शा से टकरा गई। हादसे में ई रिक्शा पलट गया और उसमें सवार अलीगंज के डंडइया निवासी राजू दब गए। इसके बाद बस उनके दोनों पैरों को कुचलते हुए एक और युवक से टकरा गई। पुलिस ने राजू को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है।

राजू सुबह आठ बजे सब्जी लेकर ई रिक्शा से घर जा रहे थे। तभी सीतापुर से आ रही निजी बस ई रिक्शा से टकरा गई। ई रिक्शा पलट गया। पर चालक ने बस नहीं रोकी और राजू के दोनों पैरों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। लोगों ने पीछा किया तो चालक ने बस की गति बढ़ा दी।

भागने में बस की टक्कर से सब्जी खरीद रहे इटौंजा के राजबहादुर जख्मी हो गए। इसके बाद आरोपी बस छोड़कर भाग निकला। इंस्पेक्टर के मुताबिक बस कब्जे में ले कर सवार लोगों दूसरे साधन से रवाना किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट