
अपना पूर्वांचल महासंघ के गाजीपुर जिला प्रभारी नियुक्त हुए संजय सिंह यादव
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 20, 2025
- 105 views
गाजीपुर : अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. अशोक कुमार दुबे द्वारा संजय सिंह यादव को गाजीपुर जिले का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है, इसकी नियुक्ति से संगठन के विकास के साथ साथ पूर्वांचल में शिक्षा व रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विकास को गति मिलेगी ।
संजय सिंह यादव की जनसंपर्क क्षमता, कार्यकुशलता एवं जनकार्य के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें गाजीपुर जिला प्रभारी का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति के तहत उन्हें जिले स्तर पर संगठन के कार्यों को मजबूती देने का अवसर प्राप्त हुआ है। अपना पूर्वांचल महासंघ द्वारा संचालित प्रमुख कार्यों में रोज़गार, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, सामाजिक उत्थान, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सरकारी योजनाओं में सहभागिता और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने जैसे विषय शामिल हैं। अब इन सभी कार्यों का नेतृत्व जिला प्रभारी के रूप में यादव करेंगे।
संगठन के अनुसार उनको सहसंयोजकों की नियुक्ति करने, योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने, शासन के विभिन्न अधिकारी एवं विभागों के साथ तालमेल बनाकर समाजहित में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एड.अशोक कुमार दुबे ने उम्मीद जताई है कि संजय सिंह यादव पूर्वांचल को आत्मनिर्भर बनाने के इस प्रयास को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे और जिले में संगठन के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने संजय सिंह यादव को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे पूर्वांचल के विकास हेतु प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
महासंघ के संरक्षक कृपाशंकर सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अम्ब्रीश दुबे और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आनंद सावरण सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संजय सिंह यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपना पूर्वांचल महासंघ पूर्वांचल क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक जागरूकता हेतु विभिन्न जनसहभागिता एवं सहयोगात्मक कार्यक्रम संचालित करता रहा है। संगठन का उद्देश्य है हर परिवार को आत्मनिर्भर बनाना और पूरे पूर्वांचल को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना।
रिपोर्टर