
अंतरमहाविद्यालयीन कला और क्रीड़ा प्रतियोगिता 'रूपांतरण' का शुभारंभ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 10, 2025
- 284 views
भिवंडी। शहर के टेमघर स्थित स्वयं सिद्धी महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयीन कला और क्रीड़ा प्रतियोगिता 'रूपांतरण' का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के विश्वस्त सीए सुरेश जैन उपस्थित रहे। प्राचार्य शैलेश बोरकर, वरिष्ठ प्राध्यापक महेश सोनी और उप प्राचार्य डॉ. योगेश पवार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 'रूपांतरण' प्रतियोगिता इस वर्ष अपने 15वें संस्करण में है। इसमें फैशन शो, नृत्य, नाटिका, रंगोली, मेहंदी जैसी कला प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बॉक्स क्रिकेट, रस्साकशी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो और कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भिवंडी, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और मुंबई के 32 महाविद्यालयों से कुल 2800 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजन समिति की प्रमुख प्राध्यापक रक्षा करवा, प्राध्यापक असवद शेख और अन्य प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने विशेष मेहनत की।
रिपोर्टर