
बी.एन.एन. महाविद्यालय द्वारा वाचन संस्कृति बढ़ाने के लिए आकर्षक ग्रंथ दिंडी का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 10, 2025
- 236 views
भिवंडी। पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव भारतीय समाज उन्नती मंडल संचालित बी.एन.एन. महाविद्यालय के गुणवत्ता गारंटी प्रकोष्ठ, मराठी विभाग और निरलान ग्रंथालय के साथ भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विधि महाविद्यालय और मातोश्री उषाताई जाधव एमबीए महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र सरकार के 'वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा' अभियान के तहत एक भव्य ग्रंथ दिंडी का आयोजन किया गया।इस ग्रंथ दिंडी का पूजन संस्थान के कार्याध्यक्ष बालकृष्ण काले, प्राचार्य डॉ. अशोक वाघ, उपप्राचार्य डॉ. सुवर्णा रावल और गुणवत्ता गारंटी प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. शशिकांत म्हारुलकर के द्वारा किया गया। निरलान ग्रंथालय से शुरू हुई यह ग्रंथ दिंडी पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव के स्मारक तक गई और फिर ग्रंथालय के पास इसका समापन हुआ। दिंडी के दौरान छात्रों ने पुस्तक पढ़ने की आदत और उसके महत्व को दर्शाने वाले आकर्षक प्लेकार्ड्स तैयार किए थे, जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहे। छात्रों ने ग्रंथ वाचन के महत्व को लेकर जोरदार घोषणाएं दीं। इस आयोजन का संचालन डॉ. अलका कदम और ग्रंथपाल माधव मुंडे ने किया। दिंडी में महाविद्यालय के प्रबंधक नरेश शिरसाले, क्रीड़ा विभाग प्रमुख डॉ. चंद्रकांत म्हात्रे, प्रा. पुंडलिक वारे, डॉ. रूपवते, डॉ. पाईकराव, प्रिया चव्हाण, पूजा जाधव सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए।
रिपोर्टर