
क्रिकेटर आकाशदीप के पिता स्मृति में टी 20 टूर्नामेंट
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 11, 2025
- 110 views
रोहतास।इंडियन क्रिकेटर आकाशदीप के पिता की स्मृति में सासाराम में टी-20 टूर्नामेंट की घोषणा की गई सासाराम की एबी क्रिकेट अकादमी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट अकादमी के निर्देशक वैभव चौबे ने आगामी जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी दी।
12 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट स्वर्गीय रामजी सिंह की स्मृति में 12 जनवरी से एसपी जैन कॉलेज के खेल मैदान में शुरू होगा और 26 जनवरी तक चलेगा। शुभारंभ पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप मौजूद रहेंगे।
प्रतिभा को मिलेगा मंच
वैभव चौबे ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें मंच प्रदान करना है। 24 टीमों की भागीदारी तय की गई है, और प्रत्येक टीम को 3 मैच खेलने का मौका मिलेगा।
टूर्नामेंट में आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्थाटूर्नामेंट के समापन पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट का प्रायोजक ओमिसोल प्राइवेट लिमिटेड है।
आकाशदीप देंगे खास टिप्स
आकाशदीप न केवल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे, बल्कि खिलाड़ियों को क्रिकेट की महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विशिष्टजन
प्रेस वार्ता में आकाशदीप के प्रबंधक पवन हरी शरण, हेड कोच सतीश कुमार राय, कोच विवेक कुमार सिंह, छोटन ओझा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन साबित होगी।
रिपोर्टर