
सासाराम में फुट ब्रिज के लिए टेंडर का आदेश
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 11, 2025
- 56 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या और पैदल यात्रियों की जीवन रक्षा तथा सहूलियत के लिए नगर निगम की मेयर ने शहर में फुट ब्रिज बनाने का निर्णय किया है । सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि पोस्ट ऑफिस, कचहरी और धर्मशाला रोड के पास जीटी रोड पर पैदल यात्रियों को सड़क पार करने के लिए फुट ब्रिज बनाया जाएगा ।
बैठक में एक और निर्णय हुआ कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद बस स्टैंड बेदा में कैंटीन का संचालन जीविका दीदी करेंगी, जल्द ही सौंप दिया जाएगा ।
नगर निगम के अनेक तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा ,जिसमें पाथवे,सिटिंग पोस्ट और लाइट की व्यवस्था होगी ।नगर निगम के सफाई वाले वाहनों ही स्थिति खराब हो गई है , सफाई एजेंसी को किराए पर दिए गए वाहनों की सर्विसिंग नहीं होने के कारण वाहन ब्रेक डाउन हो गए है। सफाई एजेंसी पर शोकॉज़ कर दिया गया है और अधिकारियों को दंड अधिरोपित करने का निर्देश दिया गया है ।
रिपोर्टर