
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में जिला मुख्यालय बंद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 12, 2025
- 161 views
रोहतास।बीपीएससी 70वीं रि- एक्जाम खाद की कालाबाजारी पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बिहार बंद के आहवान पर रोहतास जिले के पप्पू यादव समर्थको ने सासाराम प्रदर्शन किया।सासाराम में बंद का नेतृत्व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाज़ी ,लालसाहेब सिंह ने संयुक रूप से किया।
पप्पू यादव समर्थक विशाल कुशवाहा ने बताया कि छात्र युवा किसान विरोधी सरकार है। एक तरफ बिहार के प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता होने से बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेत में नहरों का पानी नहीं पहुंचना तथा फसलों के लिए खाद के कालाबाजारी होना,दोगुने दाम पर खाद बिकना किसानों के साथ नाइंसाफी है।
ऐसे में बिहार राजधानी में राजमहल में बैठ कर छात्रों, युवाओं, किसानों के साथ अन्याय करने वाली एनडीए सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा ने कहा कि बीपीएससी छात्रों के मांगो के समर्थन में धरना,अनशन,पुतला दहन,चक्का जाम आदि चरणबध आंदोलन हुआ सरकार जब छात्रों की मांगो को अनसुनी कर दी तब इस गूंगी बहरी सरकार के बिहार बंद के माध्यम सरकार तक छात्रों, युवाओं, किसानों की मांग को पहुंचना पड़ रहा है।
इस दौरान सासाराम विनोद सिंह यादव, सागर यादव, मनीष कुशवाहा,धनजी यादव,राहुल कुमार,महमूद अलम,समीर,काशी यादव, विजय बैठा, अजित राम, रंगनाथ सिंह, सोनू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर