बावड़ीखेड़ा में विशाल हिंदू सम्मेलन हुआ संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 05, 2026
- 358 views
तलेन । रविवार को ग्राम बावड़ीखेड़ा में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह देश में चल रहे संघ शताब्दी वर्ष की श्रृंखला के अंतर्गत प्रत्येक मंडल स्तर पर यह आयोजन संपूर्ण भारत वर्ष में हजारों की संख्या में हो रहे हैं। उसी के तहत ८ गांवों के सभी सनातनी हिन्दू एकत्रीकरण बावड़ीखेड़ा में हुआ। जिसमें अमलार, रामपुरा, बमौरा जागीर , मालाखेड़ी , फूलपुरा, टिकरिया ओर शहवाजपुरा सभी गांव के समस्त हिंदू अपने गांवों से चलित झाकियां लेकर बड़े उत्साह के साथ चल समारोह में शामिल हुए। चल समारोह गांव के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ जो गांव के मुख्य मार्ग से होकर आनंद नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।
कार्यक्रम का शुभारंभ गो माता ओर वट वृक्ष के पूजन के साथ हुआ । उसके बाद आगंतुक अतिथियों का स्वागत सभी गांव के सम्माननीय पटेल साहब के द्वारा किया गया। उसके बाद स्कूल के बच्चों के द्वारा कई प्रेरणा स्त्रोत गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। उसके उपरांत मुख्य वक्ता के रूप में पधारे संत श्री रघुनाथ दास जी महाराज के द्वारा समस्त जन मानस को संबोधित किया गया । संघ के १०० वर्ष पूर्ण होने पर संघ यात्रा का वृतांत जिला सह कार्यवाह डॉ संतोष शिवहरे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तृप्ति शर्मा दीदी के द्वारा पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें सभी से निवेदन किया गया कि पर्यावण प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम , पौधा रोपण , कुटुंब प्रबोधन , स्व का बोध , सामाजिक समरसता , स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य जैसे विषय पर बताया गया। मंच पर संत समाज से खेड़ापति हनुमान मंदिर तलेन के महंत श्री रामकृष्ण जी भारती जूना अखाड़ा जूनागढ गुजरात , द्वारा भारत माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन के बाद सभी जन मानस का सामूहिक समरसता भोज का आयोजन हुआ।


रिपोर्टर