
नायलॉन मांजा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
- Hindi Samaachar
- Jan 14, 2025
- 115 views
भिवंडी। भिवंडी में नायलॉन मांजे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद इसका व्यापक रूप से इस्तेमाल हो रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रियता से कार्रवाई कर रहा है। भादवड गांव स्थित महालक्ष्मी कॉस्मेटिक दुकान में रामचंद्र भिमाण नामक दुकानदार ने नायलॉन मांजा बिक्री के लिए रखा हुआ था। शांतीनगर पुलिस थाने के सिपाही रामचंद्र पाटिल ने गश्त के दौरान इस बात का पता लगाया। मौके पर जांच के बाद दुकान से 2,000 रुपये मूल्य का नायलॉन मांजा जब्त कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नायलॉन मांजे का उपयोग और बिक्री न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।
रिपोर्टर