राह चलते महिला के गले से मंगलसूत्र और रिक्षा सवार के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हुए चोर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2025
- 28 views
भिवंडी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्षेत्र में चैन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बीते दिन दो अलग-अलग घटनाओं ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है।पहली घटना में तनुजसिंह जनोजा नामक व्यक्ति मानकोली-दापोडा रोड पर स्थित गजानन पेट्रोल पंप के पास रात को रिक्षा से जा रहे थे। उसी समय एक स्कूटर पर सवार अज्ञात चोर ने रिक्षा में बैठे तनुजसिंह के हाथ से 35,000 रुपये की कीमत वाला iPhone छीन लिया और मौके से फरार हो गया। इस मामले में नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।दूसरी घटना भादवड टेमघर पाड़ा रोड की है। सुबह 7 बजे चिंतामणि आशोक गुप्ता नामक महिला रास्ते से गुजर रही थीं, तभी बाइक पर आए दो अज्ञात चोरों ने उनके गले से 84,000 रुपये की कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया और भाग निकले। इस घटना को लेकर शांतीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इन घटनाओं के बाद से भिवंडी के नागरिकों में डर का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर