भिवंडी में 19 जनवरी को 24 घंटे जलापूर्ति रहेगी बंद

भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में 19 जनवरी को वाराला जलशुद्धिकरण केंद्र की पाइपलाइन की मरम्मत और वॉल्व बदलने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 19 जनवरी की सुबह 11 बजे से लेकर 20 जनवरी की सुबह 11 बजे तक चलेगा। इस कारण 24 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा और वाराला जलशुद्धिकरण केंद्र से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इस शटडाउन के बाद अगले दिन पानी कम दबाव और कम मात्रा में उपलब्ध होगा। जलापूर्ति विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे पानी का संयमित और सावधानीपूर्वक उपयोग करें और महानगरपालिका का सहयोग करें। मानसरोवर, भंडारी कंपाउंड, देवूनगर, हाफिज नगर, हांडी कंपाउंड, आजमी नगर, न्यू टावरे कंपाउंड, लकड़ावाली चाल, अशोक नगर, नारपोली, धामनकर नाका रोड, पद्मानगर, सोनार पाड़ा, पटेल कंपाउंड, माधवनगर, सोमनगर, भैयासाहेब आंबेडकर नगर, न्यू प्रकाश नगर, अजन्ता कंपाउंड, कणेरी, तेलीपाड़ा, पायल टॉकीज, मुर्तुजा कंपाउंड, गौरीपाड़ा, समदनगर, जैतूनपुरा, कारीवली रोड, हमालवाड़ा, बंदर मोदल्ला, तांडेल मोहल्ला, मंगल बाजार स्लैब, खजूरपुरा, भोईवाड़ा, नाचन कंपाउंड, दरगारोड, फक्की कंपाउंड, तकिया आमानिशा, रोशनबाग, ईदगाह झोपड़पट्टी, सौदागर मोहल्ला, भुसार कंपाउंड, वाजे मोहल्ला, धोबीआली, वाणीआली, ब्राह्मणआली, कासारआली, भिवंडी टॉकीज क्षेत्र, ठाणगे आली, अंबिकानगर, नई चाल बाजारपेठ, मंडई, कुंभारवाड़ा, हाफसन आली, तीनबत्ती, अनवर मसालावाला, खडक रोड, गुलजार कोल्डड्रिंक, निजामपुरा और अन्य इलाके में पानी नही आऐगा।महानगरपालिका ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी साझा की है और नागरिकों को जल संकट के लिए पहले से तैयार रहने का सुझाव दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट