गणतंत्र दिवस पर सोनालिका ट्रेक्टर शोरूम पर बरसा काव्य रस

साहित्य परिषद् और श्री देवकृपा ट्रेडर्स का काव्य अनुष्ठान रहा सफल     

ओजस्वी गीतकार जगदीश सेन के गीतों ने उठाया राष्ट्रवाद का ज्वार


तलेन । पचोर रोड-तलेन स्थित सोनालिका ट्रेक्टर शोरूम पर 26 जनवरी (रविवार) की दोपहर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई राजगढ़ एवं श्री देवकृपा ट्रेडर्स-तलेन के संयुक्त तत्वावधान में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ व्यवसायी श्री छगनलाल डांगरा ने की, जबकि मुख्य अतिथि देश के विख्यात ओजस्वी गीतकार श्री जगदीश सेन रहे। विशेष अतिथि के रूप में अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन, भोपाल के सहायक संचालक और विख्यात व्यंग्यकार श्री अनिल सोनी 'डांवर', प्राचार्य और देश के जानेमाने गजलकार श्री कन्हैया राज एवं निवर्तमान शिक्षक तथा गीतकार श्री नरेंद्र सक्सेना 'निर्दोष' मंचासीन रहे। माता सरस्वती के पूजन-अर्चन और दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सरस्वती वन्दना से कवि गोष्ठी का शुभारंभ हुआ।

जिसके बाद श्री देव कृपा ट्रेडर्स के संचालक और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला महामंत्री श्री नीरज डांगरा ने पुष्पमालाओं से आगन्तुक कवियों का स्वागत कर  स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि साहित्यकारों के योगदान के कारण लोगों में देश भक्ति की भावना परिपक्व हो रही है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद का उद्देश्य साहित्य के माध्यम से समाज को सही दिशा प्रदान करना है। कवि गोष्ठी में सर्वश्री राजेन्द्र खत्री, हास्य धमाका डालचंद मनमौजी (ब्यावरा), गीतकार सुशील व्यास, जुगल किशोर दुबै (सारंगपुर), हरीश कुमार सक्सेना, मनोहर बौद्ध 'मसखरा', विष्णु प्रसाद त्रिवेदी 'फुरसतिया', संजय उज्जालिया (शुजालपुर) ने भी कविता पाठ किया। कवि गोष्ठी का संचालन राष्ट्रवादी ओज कवि राजेश सत्यम ने किया। कवि गोष्ठी के दौरान हास्य-व्यंग्य, गीत-गजल, ओज की कविताओं से कवियों ने श्रोताओं का मन जीत लिया। ओजस्वी गीतकार जगदीश सेन के गीतों ने जहाँ श्रोताओं के मन में राष्ट्रवाद का ज्वार उठाया, वहीं  कन्हैया राज के गीत-गजल ने समां बांध दिया ।

इसके अलावा मनोहर मसखरा तथा डालचंद मनमौजी ने लोगों को हँसाहँसा कर लोटपोट कर दिया। व्यंग्यकार अनिल सोनी डांवर और कवि गोष्ठी का संचालन कर रहे राजेश सत्यम की चुटीली टिप्पणियों ने भी खूब तालियां बटोरी। इस दौरान सर्वश्री राधेश्याम मेवाड़ा तथा बद्रीलाल बामनिया (सारंगपुर), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र बिन्झाणी, नगर कार्यवाह रामकृष्ण यादव, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रतन सिंह मालवीय, साहित्य परिषद के तहसील अध्यक्ष ओम सक्सेना, पत्रकार राजा यादव, शिक्षक शैलेंद्र तिवारी, राजेन्द्र माथुर, गणेश बैरागी, बलवन्त यादव, संजय परतानी,  पिन्केश यादव आदि प्रबुद्ध श्रोता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सर्वश्री छगनलाल डांगरा, नीरज डांगरा एवं नितिन डांगरा द्वारा सभी कविगण का आभार मानते हुए अपने प्रतिष्ठान की ओर से  आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजन व व्यवस्थाओं में सोनालिका ट्रेक्टर शोरूम के सभी कर्मचारी बंधुओं का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट