शहरहवा मेंला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लगभग पाँच लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

हलिया मीरजापुर ।। क्षेत्र के आस्था व श्रद्धा का प्रतीक माँ शीतला गड़बड़ा धाम मेले में सोमवार को लगभग  पाँच लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था। रात में ही  सेवटी नदी में स्नान कर मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। मंदिर का पट दो बजे  भोर में खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन करना प्रारंभ हो  गया।  बताते चलें कि प्राचीन काल से ही गड़बड़ा धाम में अगहन माह के शुक्ल पक्ष  नवमी को   विशाल  मेला लगता चला आ रहा है। शीतलहर होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा पड़ी भारी। हलिया थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय द्वारा पुरुषों व महिलाओं की अलग- अलग कतार लगवाई गई।  थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में फोर्स ना मिलने की वजह से भीड़ अत्यधिक हो जाने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है।मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान के लिए 2 इंस्पेक्टर, 6 सब इंस्पेक्टर, 12 पुरुष कांस्टेबल,2 महिला कांस्टेबल सहित 2 प्लान्टुन पीएसी ही उपलब्ध हो  पाये।

वही हो मेला क्षेत्र में जगह- जगह गंदगी का  लगा रहा अंबार, सफाई कर्मी इतने बड़े मेले में भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आए। वही शौचालय पर्याप्त मात्रा में ना उपलब्ध होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ा मंदिर में कई चोरियां भी सामने आई वहीं श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन के पश्चात मेले का भी जमकर उठाया लुफ्त, झूला झुलने व सर्कस एवं मौत का कुआं का खेल देखने के लिए प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा महिलाओं ने प्रसाद के रूप में चूड़ी, कंगन, सिंदूर आदि सामग्रियों की जमकर की खरीदारी जाते जाते श्रद्धालुओं ने लाई, पेठा, बादाम पट्टी, गुड़ की जलेबी सहित आदि खाद्य सामग्री साथ ले गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट