
राष्ट्रीय खेलों में रोइंग में राजगढ़ जिले के भानु प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 12, 2025
- 142 views
राजगढ़ । उत्तराखंड में चल रहे 38 वे नेशनल गेम्स में भानु प्रताप सिंह राठौड़ ने कांस्य पदक अपने नाम किया इनकी रेस 2 हज़ार मीटर में कांस्य पदक जीता
जानकारी के अनुसार भानु प्रताप सिंह राठौड़ राजगढ़ जिले के पचोर तहसील के निकट आने वाले ग्राम निनोर के निवासी हैं,जिन्होंने अपने छोटे से गांव के साथ साथ पूरे राजगढ़ और प्रदेश का नाम दूसरे राज्य में रोशन किया हैं,
बता दे की इनको बचपन से ही खेल का सोक रहा हे ये 2014 से ही रोइंग कर रहे हैं,और नेशनल स्तर पर बहुत मेडल जीत रखे हैं, और 2022 में 36 वे नेशनल गेम्स में भी भानु प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता था ,भानु प्रताप सिंह 2018 में आर्मी में भर्ती हुए थे,अभी वे भारती सेना की 23 वी ग्रेनेडियर में कार्यरत हैं 28 जनवरी से शुरू हुए 38 वे राष्टीय खेल का आयोजन 14 फ़रवरी होगी,भानु प्रताप मध्य प्रदेश की और से खेलते है और अपने प्रदेश,जिले ,गांव का नाम के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया हैं,वही भानु प्रताप सिंह राठौड़ ने युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा की सभी युवा खेलो में रुचि रखे और हर प्रतियोगिता में हिस्सा ले,एक दिन आप भी देश में नाम रोशन कर सकते है ,
भानु प्रताप के इस सफलता पर राजगढ़ जिले के इष्ट मित्रों और समाज बंधुओ द्वारा बधाई दी जा रही हैं,
रिपोर्टर