
राष्ट्रीय गौरव निशि ने हासिल किया सिल्वर मेडल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 19, 2025
- 6 views
रोहतास। जिले के तिलौथू महाराजगंज निवासी राष्ट्रीय एथलीट निशी ने हाल ही में वारंगल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की हेप्टागेलन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता कुल 6 सेट में खेली गई थी, जिसमें निशी ने हर सेट में अपनी बेहतरीन तकनीक और धैर्य का परिचय दिया। निशी पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों मेडल जीत चुकी हैं, जिससे तिलौथू और पूरे क्षेत्र का नाम रौशन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से स्थानीय लोग बेहद गर्वित हैं और उन्हें भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रिपोर्टर