भिवंडी में कल्याण मनपा की एसी बस के इंजन में भीषण आग, यात्री सुरक्षित बाहर निकले

भिवंडी।  कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की परिवहन सेवा भिवंडी में संचालित हो रही है, जिससे रोजाना सैकड़ों यात्री लाभान्वित होते हैं। शुक्रवार शाम को एक एसी (वातानुकूलित) बस जो भिवंडी से कल्याण जा रही थी, उसके इंजन में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना भिवंडी एसटी आगार के पास उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने घटी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 बस क्रमांक MH-05 R 1126 हमेशा की तरह भिवंडी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से यात्रियों को लेकर कल्याण की ओर रवाना हुई थी। जैसे ही बस भिवंडी एसटी आगार के पास उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंची, वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा कि बस के पिछले हिस्से में स्थित इंजन से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तुरंत बस चालक को सूचना दी, जिसके बाद चालक ने सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने बस को सड़क किनारे रोका। बस में सवार 35 यात्री तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत एसीपी कार्यालय में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया। इसके बाद भिवंडी मनपा के अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर बस के इंजन में लगी आग को पूरी तरह बुझाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट