
भिवंडी में स्थानीय विकास निधि से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2025
- 324 views
भिवंडी। भिवंडी तहसील के खोणी ग्राम पंचायत क्षेत्र में भिवंडी पश्चिम के भाजपा विधायक महेश चौगुले के स्थानीय विकास निधि और राज्य सरकार की योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खोणी में सीमेंट कंक्रीट सड़क तथा साईनाथ कॉलोनी में पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।विधायक महेश चौगुले ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जनसमर्थन प्राप्त किया है। चुनाव के दौरान ग्रामीण जनता से किए गए वादों को पूरा करते हुए उन्होंने खोणी में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। इसके अलावा, साईनाथ कॉलोनी के नागरिकों को लंबे समय से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए वहां पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य, भाजपा पदाधिकारी और खोणी ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर