
बिल्डरों और अधिकारियों से खर्चा-पानी मांगने में जुटे फर्जी पत्रकार !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2025
- 511 views
भिवंडी। भिवंडी में इन दिनों एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां कुछ गली-झोला छाप तथाकथित पत्रकार या फिर यूं कहें कि स्वयंभू त्रासकार बिल्डरों और सरकारी अधिकारियों से जबरन वसूली करने में लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, ये लोग खुद को बड़े मीडिया हाउस से जुड़ा बताकर धमकी भरे अंदाज में 'खर्चा-पानी' मांगते हैं और ना देने पर झूठी खबरें फैलाने की धमकी देते हैं। कई बिल्डरों और सरकारी अधिकारियों ने ऑफ-द-रिकॉर्ड बताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती, तो ये लोग फर्जी घोटाले उजागर करने, निर्माण कार्य रुकवाने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की धमकी देते हैं।
कैसे करते हैं खेल ? ::::::
1) पहले ये फर्जी पत्रकार किसी भी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, सरकारी कार्यालय या अधिकारी के कामकाज की तथाकथित जांच करते हैं।
2) फिर सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनलों पर बिना ठोस सबूत के सनसनीखेज खबरें फैलाने की धमकी देते हैं।
3) डर के कारण कई बिल्डर और अधिकारी उन्हें ‘खर्चा-पानी’ देने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
4) इस अवैध धंधे में कुछ स्थानीय असामाजिक तत्व भी शामिल बताए जा रहे हैं, जो पर्दे के पीछे से इन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
प्रशासन क्या कर रहा है ? ::::::
भिवंडी के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को इस मामले में सक्रियता दिखाने की जरूरत है ताकि सच्चे पत्रकारों की छवि खराब न हो और भ्रष्टाचार का यह नया तरीका जड़ से खत्म हो सके। अगर कोई व्यक्ति पत्रकारिता के नाम पर आपसे जबरन पैसे मांगता है या धमकी देता है, तो तुरंत इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें। फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई होगी, तभी असली पत्रकारिता की साख बच पाएगी।
रिपोर्टर