अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ! 6 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बिजली चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें कई आरोपियों पर बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी श्रुति अनिकेत कांबले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि भिवंडी के नदी नाका फरीद नगर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर जांच की गई, जिसमें चाल मालिक रहीम इब्राहिम फरीद, शबाना शेख, असलम अंसारी, अब्दुल रजा शेख, लाईक मोमिन, इनायत हुसैन अंसारी और सोहेल शेख के नाम सामने आए हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने बिजली चोरी कर बिजली कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। उक्त लोग नदी नाका क्षेत्र के पास स्थित टोरेंट पॉवर के मिनी सबस्टेशन से बिजली की चोरी कर रहे थे। जिसमें आरोपियों ने अवैध रूप से केबल जोड़कर 10699 यूनिट बिजली का उपयोग किया, जिससे निजी कंपनी टोरेंट को 3,25,526.66 रुपये का नुकसान हुआ.शिकायत के बाद शांतिनगर पुलिस ने बिजली चोरी का केस दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट