ब्रेकअप से नाराज एक्स बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप

5 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी में हुए सनसनीखेज गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। इस मामले में जो खुलासे हुए हैं, वे चौंकाने वाले है। दरअसल, पीड़िता और मुख्य आरोपी पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन चार महीने पहले उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद पीड़िता ने किसी और युवक से रिश्ता बना लिया,जिससे नाराज होकर एक्स बॉयफ्रेंड ने अपनी दरिंदगी की योजना बनाई। उसने अपने पांच दोस्तों की मदद से पीड़िता के भाई का अपहरण किया और उसे घटनास्थल पर बुलाया। फिर सुनसान जगह और एक पिकअप वैन में उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

20 फरवरी की रात पीड़िता भिवंडी के फातिमानगर इलाके में अपनी मौसी के घर सो रही थी। रात में जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने भाई के 15 मिस्ड कॉल देखे। जब उसने भाई को कॉल किया, तो उसे बताया गया कि उसकी तबीयत खराब है। घबराई हुई पीड़िता तुरंत ऑटो लेकर उस जगह पहुंची, जहां उसका भाई उसका इंतजार कर रहा था। लेकिन वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उसके भाई और ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी और भाई को भगा दिया। इसके बाद वे पीड़िता को जबरन नागाव इलाके में एक स्कूल के पीछे झाड़ियों में ले गए, जहां छह दरिंदों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, बाद में वे उसे फातिमानगर ले गए और वहां खड़ी एक पिकअप वैन में भी गैंगरेप किया।

जांच में पता चला कि इस खौफनाक वारदात के पीछे पीड़िता का एक्स बॉयफ्रेंड था। ब्रेकअप के बाद जब उसे पता चला कि पीड़िता ने किसी और के साथ रिश्ता बना लिया है, तो उसने उसे सबक सिखाने के लिए यह घिनौनी साजिश रची। पीड़िता किसी तरह इन दरिंदों के चंगुल से बचकर भिवंडी तालुका पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद सईद आलम अब भी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 27 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट