
नगर में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 26, 2025
- 162 views
तलेन । नगर सहित आसपास क्षेत्र में महाशिवरात्रि का बड़े हर्ष व धूमधाम के साथ मनाया गया । वही मंदिरों में सुबह शिवलिंग पर जल अर्पित करने वालों की भीड़ लगी रही ।नगर के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया जिसमे मंदिरो पर आकर्षक फूलो से साज सज्जा व रंग बिरंगी लाइट लगायी गयी तथा भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया।
नगर के मनकामेश्वर महादेव, हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर मिर्जापुर , शिवालयों में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर विधिवत रूप से जल अर्पित किया शिवालयों में श्रद्धालुओं ने दूध मिश्रित जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया और उन्हें बेर, धतूरा, बिल्व पत्र अर्पित कर पूजा अर्चना की तथा मंदिर भगवान शिव के जयकारे से गूंजते रहे। वहीं हिंदू धार्मिक उत्सव समिति के तत्वधान में नगर के सद्गुरु आश्रम से भगवान शिव की शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर में स्थित सभी शिव मंदिर पहुंची जहां पर पूजा अर्चना की गई। शोभा का मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर स्वागत किया गया। शोभा नगर के सभी शिव मंदिरों से होते हुए सतगुरु आश्रम पहुंची जहां महाआरती के पश्चात शोभा यात्रा का समापन हुआ।
वार्ड 1 मिर्जापुर स्थित हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार किया गया साथ ही भोलनाथ को 56प्रकार का विशेष भोग लगाया गया साथ रात्रि मे महाआरती के पश्यात भंडारे का आयोजन हुआ. ताखेश्वर धाम आकखेड़ी जोड़ पर 2 जोड़े का निशुल्क कन्या विवाह करवाया गया। वह नगर के शिव मंदिर में रात्रि में भजन संध्या सहित कई आयोजन हुए।
रिपोर्टर