कोनगांव में बिजली चोरी का मामला उजागर केस दर्ज

भिवंडी।  शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक बिजली चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक उपभोक्ता पर 12 महीने तक अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के अधिकारी ने दर्ज कराई है।शिकायतकर्ता प्रमोद नामदेवराव दुधाले जो महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता पर पर नियुक्त हैं, उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिवेस रवींद्र म्हात्रे (कोनगांव निवासी) ने अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच 3191 यूनिट बिजली की चोरी की। जिससे कंपनी को 68,840 रूपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

MSEDCL के अनुसार, आरोपी ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर 68,840 का नुकसान पहुंचाया। इस कृत्य को बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत अपराध माना गया है। कोनगांव पुलिस ने गु.र.नं. 237/2025 के तहत  आरोपी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। MSEDCL ने नागरिकों से अपील की है कि बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है, जो कानूनन दंडनीय है। यदि किसी को इस तरह की कोई अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत बिजली विभाग को सूचित करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट