सदर अस्पताल का भ्रमण कर विद्यार्थियों ने जानी कार्यप्रणाली


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को सदर अस्पताल सासाराम का भ्रमण रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन के नेतृत्व में अस्पताल के विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया। 

विद्यार्थियो ने सबसे पहले अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने उपचार केन्द्र को देखा तथा वहां दिए जाने वाले उपचार की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन से ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री दवा योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्होंने फिजियोथैरेपी सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां दिए जाने वाले उपचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही विद्यार्थियों ने ओ.पी.डी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे, ब्लड बैंक, ईसीजी, ईमरजेंसी, एंबुलेंस कंट्रोल रुम सहित अन्य डिपार्टमेंट व विभिन्न विशेषज्ञ सुविधाओं के बारे में डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ से बातचीत कर चिकित्सा क्षेत्र की रोचक जानकारियां प्राप्त की। स्कूल निदेशक सह बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उक्त भ्रमण छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी व ज्ञानवर्धक रहा। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं अस्मिता कुमारी, प्रकृति पटेल, राजलक्ष्मी, सोनाक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, आरुषि कुमारी, सुहाना कुमारी, संचित कुमारी, अदिति कुमारी, खुशी कुमारी, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, अर्श कुमार, अनीश कुमार, प्रिंस कुमार, प्रतीक कुमार, कुमार आर्य, रवि राज, अनिकेत मौर्य, संदीप कुमार, प्रिंस कुमार, रवि रंजन, अंकु कुमार, कृष्ण कुमार, हिमांशु राय, आदित्य कुमार, रितेश कुमार, अंकित राज, राजनंदनी, आस्था कुमारी, दीप्ति कुमारी, खुशबू कुमारी, सुहाना सिंह, निशिका सोनी, अनन्या सिंह, रोहन कुमार, स्कूल प्रिंसिपल शिवानी कुमारी, वाइस प्रिंसिपल के. बी. सिन्हा, शिक्षक शिवांगी कुमारी, शशि प्रकाश, प्रियल गुप्ता, हरेंद्र सिंह उपस्थित थे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट