टोल प्लाजा के कर्मचारियों को कुशल व्यवहार व सुरक्षा बचाव के लिए किया प्रशिक्षित

तलेन । गुरुवार को नगर से निकले नेशनल हाइवे - 752C पर स्थित मिर्जापुर टोल प्लाजा कर्मियों को सुरक्षा बचाव और कुशल व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया।  मिर्जापुर टोल पर पहुंचे संस्था के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा मिर्जापुर टोल पर तैनात सभी स्टाफ को कुशल व्यवहार , दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण NHAI,HLFPPT, HLL, के सहयोग से प्रदान किया गया  ।  यह प्रशिक्षण बहार से  आए डॉ. मंगलेश भालेराव , नेहा डोंगरे,  द्वारा दिया गया।जिसमें HLFPPTदिल्ली नोएडा ऑफिस से राष्ट्रीय कार्यक्रम लीड  अजय गोयल , मध्य प्रदेश रीजनल अधिकारी , इंद्र भूषण श्रीवास्तव  एवं असिस्टेंट आरओ  विजय तिवारी  , टोल प्लाजा मैनेजर  अभिषेक सिंह परमार , रणवीर सिंह उमठ एवं सभी टोल प्लाजा स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट