अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस ‘’साड़ी वॉकथान’’ आयोजित

राजगढ । अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग के तत्‍वावधान में महिलाओं की ‘’साड़ी वॉकथान’’ आयोजित की गई। साड़ी वॉकथान स्‍थानीय मंगल भवन से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्‍न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए राजमहल पर समाप्‍त हुई। इस दौरान कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सु‍नीता यादव विशेष रूप से मौजूद थे। वॉकथान के अंत में उपस्थित जनसमुदाय को महिलाओं के लिए एक संपन्‍न, प्रगतिशील समाज के निर्माण में हर संभव सहयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। वॉकथान में साड़ी परिधान में बड़ी संख्‍या में महिलाओं ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट