
डीएम के हाथों उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सम्मानित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 08, 2025
- 106 views
रोहतास। जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सासाराम के डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी उदिता सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडेय तथा सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक आफरीन तरन्नुम के मौजूदगी में जिले के महिलाओं को सम्मानित किया गया।
रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तीनों अनुमंडल मुख्यालय में महिला शौचालय बनवाने के संकल्प के साथ आज शिलान्यास किया ।
जो महिलाओं के लिए रोहतास जिला में डीएम उदिता सिंह द्वारा दिए गए यह पहली सौगात है।
चुकी सासाराम बाजार में पहुंचने वाली महिलाओं को इस तरह की सुविधा पहले से नहीं थी जो आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने महिलाओं को यह सौगात दिया।
वहीं जिला में अन्य जगहों पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर