
पड़ोसन के खिलाफ FIR
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Mar 09, 2025
- 220 views
रिपोर्टर _रिंकू गुप्ता
वाराणसी-: चप्पेपुर, गिलट बाजार की प्रिय लक्ष्मी सिंह के चार साल के बेटे को पड़ोसन के पालतू कुत्ते ने बुरी तरह से काट लिया। उन्होंने पड़ोसन नैना कुशवाहा के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रिय लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी नैना कुशवाहा एक माह पहले दिल्ली से कुत्ता लेकर आई थीं। कुछ दिन पहले नैना घर के सामने अपने कुत्ते को शौच करा रही थीं। मना करने पर नैना ने कहा कि वह सड़क पर शौच करा रही हैं।
प्रिय लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सात मार्च की शाम चार साल का उनका बेटा हरिकेश सिंह उर्फ लड्डू घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान नैना के कुत्ते ने लड्डू की पीठ पर कई जगह पर काट लिया और वह लहूलुहान हो गया। कुत्ते के साथ मौजूद नैना से नाराजगी जताने पर वह उनसे गालीगलौज करते हुए उलझ गई।
रिपोर्टर