
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पथराव, गाड़ियों में लगाई आग
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 10, 2025
- 365 views
महू । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में आईसीसी वर्ल्ड चैंपियन ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान जमकर पथराव हुआ । भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया. घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
महू में जश्न मना रहे जुलूस पर पथराव
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान जीत का जश्न मनाने के लिए रैली निकाल रहे लोगों के एक समूह पर कथित तौर पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया । इंदौर के आयुक्त आशीष सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ, इसका पता बाद में लगाया जाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जश्न के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया.अधिकारी ने बताया कि विवाद के कारण पथराव और आगजनी हुई ।
वाहनों में लगाई आग
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) निमिष अग्रवाल ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के जश्न में महू में रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुईं और शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें कुछ वाहनों को नुकसान हुआ.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को शांत किया. महू में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विवाद के दौरान किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
आगजनी के बाद बढ़ा विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से शहर के कई इलाकों में दहशत फैल गई है और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवा क्रिकेट प्रेमियों के एक समूह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया था, लेकिन जब वो जामा मस्जिद क्षेत्र के पास पहुंचे, तो लोगों के एक बड़े समूह ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे अराजकता फैल गई और उन्हें अपनी कई मोटरसाइकिल छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ लोगों ने वहां छोड़ी गईं कई मोटरसाइकिल में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया.
गई और जमकर पत्थर चलने लगे.
शहर के इन हिस्सों में पत्थरबाजी... पत्ती बाजार, मार्किट चौक, माणक चौक, सब्जी मार्केट, गफ्फार होटल, कनाट रोड पर पथराव हुआ. भीड़ ने वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी. जामा मस्जिद मार्ग पर पेट्रोल बम फेंके गए हैं. तीन दुकानों में आग लगा दी. करीब आधा दर्जन खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई, जिसे पुलिस ने बुझाया । जामा मस्जिद पर जैसे ही भीड़ जमा हो गई थी. विवाद होने पर महू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन अनियंत्रित भीड़ बिखर गई. उसके बाद अलग-अलग हिस्सों में बट गई ।
रिपोर्टर