विज्ञान केंद्र में प्रक्षेत्र दिवस का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर----कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर द्वारा ग्राम रेवासी, माधोपुर छाता ब्लॉक, तरियानी शिवहर में सरसों प्रजाति राजेंद्र सुफलाम पर एक प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। 


इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सरसों की उन्नत प्रजातियों और उनकी खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर ने की। उन्होंने सरसों की प्रजाति राजेंद्र सुफलाम के लाभ और खेती की सही विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। 


कार्यक्रम में डॉ. संचिता घोष, वैज्ञानिक (हॉर्टिकल्चर) ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिनसे किसानों को बेहतर कृषि तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा मिली।इस प्रक्षेत्र दिवस में क्षेत्रीय किसान और कृषि विशेषज्ञों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 


कार्यक्रम में बलिराम राय, रामप्रवेश राय, मनोज बैठा, भिखारी सहनी, सुनील कुमार, रामशंकर राय, सुरेन्द्र पासवान, विशाल कुमार सहित लगभग 50 किसानों ने सहभागिता की। किसानों ने उन्नत खेती की तकनीकों को समझा और विशेषज्ञों से अपने सवालों का समाधान प्राप्त किया। उपस्थित अन्य किसानों ने राजेंद्र सुफलाम प्रजाति लगाने की बात कही, बोले हमलोग भी अगले साल यही प्रजाति लगायेंगे 


इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर ने किसानों को नवीनतम कृषि पद्धतियों से अवगत कराकर उनकी कृषि उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट